Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोड़बेज बस चालक का निकला झाड़ियों में मिला शव

रोड़बेज बस चालक का निकला झाड़ियों में मिला शव

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को सुबह झाड़ियों में मिले युवक के शव की शिनाख्त हो गयी| मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया | पुलिस छानबीन कर रही है|
दरअसल कोतवाली फतेहगढ़ के कुटरा के तीन तालाब के निकट झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ| जिसे पीछे से गर्दन के पास कुत्तों से नोचा था| अज्ञात शव मिलने की खबर जेएनआई में प्रकशित की गयी| जिसको पढनें के बाद उनके परिजनों को जानकारों नें सूचना दी| पंहुचे परिजनों नें उसकी शिनाख्त 27 वर्षीय विपिन कुमार दुबे पुत्र आनन्द बिहारी दुबे उर्फ सीताराम निवासी पुरौरी कंपिल के रूप में की| मृतक के पिता आनन्द बिहारी व चाचा लाल बिहारी निवासी गंगा नगर पोस्टमार्टम हाउस पंहुचे|
रोड़बेज के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी गौरी शंकर के अनुसार विपिन रोड़बेज बस में संविदा पर चालक पद पर तैनात था| 2 सितम्बर को वह अपने गाँव पुरौरी गया था और 3 को लौटा| 7 सितम्बर को सुबह बस लेकर कानपुर के लिये गया था| शाम को 5:46 बजे बस को रोड़बेज वर्कशॉप में जमा भी करा दिया| विपिन घटना स्थल पर कैसे पंहुचा और उसके हाथ में लिखा नाम राधिका किसका है इन सब बिन्दुओं पर पुलिस जाँच कर रही है| मृतक विपिन की माँ रेखा देवी व भाई पवन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| विपिन का अभी विवाह नही हुआ था | कोतवाली प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने जेएनआई को बताया की शव की शिनाख्त हो गयी है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments