तीन दिन चलेगा नि:शुल्क विकलांग सहायता शिविर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नि:शुल्क विकलांग सहायता शिविर शुक्रवार 9 सितंबर से 11 सितंबर चल चलेगा| जिसमे दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये जायेंगे|
गुरुवार को शहर के एनएकेपी डिग्री कालेज के सामने सेवा केंद्र पर शिविर की संयोजक डॉ० रजनी सरीन नें बताया कि जयपुर जानें की जरूरत नही है| अब जयपुर की प्रसिद्ध फुट कम्पनी शिविर में पंहुच रही है| 9 सितम्बर से 11 सितंबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जायेगा| शिविर में दिव्यांगो को कृतिम पैर, पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलिवर व वैसाखी आदि नि:शुल्क उपलब्ध होंगी| मरीज अपने साथ आधार कार्ड व विकलांग प्रमाण पत्र की फोटो कापी अवश्य साथ लायें| कम सुनने वालों को कान की मशीन भी दी जायेगी| इसके लिये वह ओडियोमेटरी टेस्ट और आधार कार्ड साथ लायें| एसएन साध ट्रस्ट के राकेश साथ व चमकेश साध नें कहा कि यह शिविर महादेवी वर्मा को समर्पित है| आगामी कैम्प जनवरी में होनें की सम्भावना है| उदयपाल, अमर साध आदि रहे|