Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसभासद के साथ मारपीट कर रिवाल्बर छीनने का प्रयास

सभासद के साथ मारपीट कर रिवाल्बर छीनने का प्रयास

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गणेश पूजा के दौरान शराब के नशे में महिलाओं से गाली-गलौज करनें के साथ ही सभासद के साथ मारपीट करनें और रिवाल्बर छीनने के प्रयास के आरोप में दो सगे भाईयों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है| पुलिस छानबीन कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला राजीव गाँधी नगर निवासी सभासद अनुभव कनौजिया नें में मुकदमा पंजीकृत कराया| जिसमे कहा कि राजीव गांधी नगर में गणेश महोत्सव में 6 सितम्बर को रात 10 बजे मोहल्ले के ही युवक राजन शाक्य व उसका भाई सोनू शराब के नशे में आये और महिलाओं के साथ प्रसाद लेनें के दौरान गाली-गलौज करनें लगे| जब मौके पर मौजूद लोगों नें मना किया तो वह झगड़ा करनें लगे| अनुभव का आरोप है कि जब उन्होंने मना किया तो आरोपी राजन व उसके भाई सोनू नें उसका कालर पकड़ कर मारना शुरू कर दिया| उनकी रिवाल्बर भी छीनने का प्रयास किया| लोगों नें बीच बचाव किया| जाते समय आरोपी कल सुबह तक जान से मारनें की धमकी देते हुए फरार हो गये| जाँच दारोगा दिनेश चंद्र को दी गयी है| पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments