Thursday, January 9, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजल निगम को आठ दिन में बकाया विद्युत बिल जमा कराने के...

जल निगम को आठ दिन में बकाया विद्युत बिल जमा कराने के निर्देश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया| जिसमे निर्माण एजंसियों को तेजी के साथ निर्धारित समय मे गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग पोर्टल पर प्रत्येक माह 10 से 20 तारीख के बीच में संबंधित विभागीय योजनाओं की 100 प्रतिशत सूचना अवश्य रूप से ऑनलाइन फीड कराने के निर्देश दिये। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पंचायती राज विभाग, जल निगम को 15 सितंबर तक बकाया विद्युत बिल जमा कराने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग में झटपट पोर्टल पर 215 प्रकरण लंबित है। जिलाधिकारी ने तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिये। रिबोर एवं मरम्मत कराये गये हेडपंप सत्यापन कराने के निर्देश दिये । जल निगम शहरी को अमृत योजना के अंतर्गत कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये। आरईएस को आंगनवाड़ी केंद्रों का जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments