Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगर्भवती विवाहिता को घर से निकालनें में पति सहित 6 फंसे

गर्भवती विवाहिता को घर से निकालनें में पति सहित 6 फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीट के घर से निकालनें के मामले में आरोपी पति व उसके परिजनों सहित आधा दर्जन के खिलाफ पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है| पुलिस नें छानबीन शुरू कर दी है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला हाता महमूद खां भीकमपुरा निवासी रहीशा बेगम पत्नी मो0 रफीक ने मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा है कि अपनी पुत्री नगीना की शादी शमी पुत्र मतीन निवासी हाता महमूद खां भीकमपुरा के साथ 5 दिसम्बर 2021 को की थी| रहीशा नें कहा कि निकाह में मैने व मेरे पुत्रों ने काफी दान दहेज दिया था। मेरी पुत्री नगीना का पति शमी व देवर सारिफ, ननद साविया, अफसा, नाजुक, सास दिये गए दान दहेज से खुश नहीं थे| तथा अतिरिक्त दहेज में एक मोटरसाइकिल अपाचे व मकान अपने नाम करने हेतु दबाव डालने लगे। ससुराल वाले पुत्री के साथ मारपीट करते तथा शारीरिक व मानसिक यातनाएँ देने लगे तथा प्रार्थिनी की पुत्री को धमकी देने लगे कि अगर मां व भाई ने हमारी मांग पूरी नहीं की तो तुझे जान से मार देंगे। इस बीच नगीना गर्भवती हो गई तो ससुरालीजन नगीना से गर्भपात कराने की धमकी देने लगे तथा 3 माह पूर्व मेरी पुत्री को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद नगीना अपने मायके आ गयी और 18 अगस्त 2022 को शाम 5 बजे नगीना का पति शमी उसके परिजन घर आये और नगीना को पकड़ कर धमकी देते हुए कहने लगे कि गर्भपात नहीं कराया है, आज तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेंगे तथा मेरी पुत्री नगीना को पकड़कर लात घूसों से मारने पीटने लगे तथा शमी ने साढ़े आठ माह की गर्भवती मेरी पुत्री के पेट में जानबूझकर गर्भ गिराने के उद्देश्य से जोर से लातें मारी, जिससे मेरी पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गई, तब सभी जानमाल की धमकी देकर चले गए। मेरी पुत्री की हालत काफी खराब हो गयी। हालत गम्भीर होने पर नगीना को कानपुर रामा हास्पिटल ले गई, जहां पर भर्ती कर लिया गया और उसका इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments