फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान परीक्षा 11 सितंबर को चार केंद्रों पर होगी।
इंस्टीट्यूट निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6 से परास्नातक तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। यह परीक्षा जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित होगी| जूनियर वर्ग में कक्षा 6 से 9 तथा सीनियर वर्ग में व कक्षा 10 से परास्नातक तक के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। विजयी छात्रों को छात्रवृत्ति के साथ ही पुरस्कृत भी किया जाएगा। फर्रुखाबाद में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्याम नगर, कमालगंज में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज, राजपुर में अमर ज्योति इंटर कॉलेज, शाहजहांपुर में अवंतीबाई पब्लिक इंटर कॉलेज भरगवां में यह परीक्षा आयोजित होगी। जूनियर वर्ग का समय प्रातः 9:00 से 10:00 बजे तक तथा सीनियर वर्ग का समय 11 से 12 बजे तक होगा।
11 सितंबर को होगी एशियन कम्प्यूटर की सामान्य ज्ञान परीक्षा
RELATED ARTICLES