Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअमली जामा पहनाने की फिराक में सरकार, सिलेंडर होगा 700 रुपये

अमली जामा पहनाने की फिराक में सरकार, सिलेंडर होगा 700 रुपये

जी हां अब आपकी रसोई गैस का सिलेंडर आपकी जेब और हल्की करने की तैयारी कर रहा है। सरकार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को डी रेगुलेटर करने का मन बना रही है जिसके बाद 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर आपको 700 रुपए का पड़ेगा। हालांकि गरीब तबके के लोगों को राहत देते हुए सरकार उन्हे कैश सब्सिडी दे सकती है जो सीधे उनके बैंक एकाउंट में ट्रांसफर होगी। सरकार एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी को भी साल में 5 या 6 सिलेंडर कर सकती है।

सरकार के इस कदम से तेल कंपनियों को इस साल 11 हजार करोड़ रुपए की बचत होगी। फाइनेंस सेक्रेट्री सुशमा नाथ ने कहा कि इस बजट में सरकार कैश सब्सिडी का खाका पेश कर चुकी है। केरोसीन और एलपीजी के मामले में हम एलपीजी को पहले डीरेगुलेट कर सकते हैं।

सरकार इस नए फैसले को बिना समय गवाएं अंजाम देने के मूढ़ में है और जल्द ही इसको अमली जामा पहनाया जा सकता है। सरकार के कदम के बाद होटल, रेस्टोरेंट और कमर्शनल यूज में सिलेंडरों के इस्तेमाल पर काफी हद तक रोक संभव होगी क्योंकि सरकार सब्सिडी पैसा गरीब लोगों के सीधे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments