Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeLUCKNOWसूखाग्रस्त किसानो के लिए सरकार ने खोला राहत का पिटारा

सूखाग्रस्त किसानो के लिए सरकार ने खोला राहत का पिटारा

लखनऊ:प्रदेश के अधिकतर जिले ठीक से बार‍िश न होने के चलते सूखे से प्रभाव‍ित हैं। सीएम योगी ने सूखे से प्रभाव‍ित किसानों को बड़ी राहत दी है। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी 75 जिलों में सूखे के स्थिति के सर्वेक्षण के लिए आदेश द‍िए हैं।मुख्‍यमंत्री ने 75 जिलों के ल‍िए 75 टीमें गठ‍ित कर सूखे से प्रभाव‍ित इलाकों में सर्वेक्षण कर र‍िपोर्ट बनाने के आदेश द‍िए हैं।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी ज‍िलों के ज‍िलाध‍िकार‍ियों को र‍िपोर्ट शासन को उपलब्‍ध कराने के ल‍िए सात द‍िनों का समय द‍िया है। सूखे से प्रभाव‍ित क्षेत्रों का मुआयना कर र‍िपोर्ट तैयार करनी है। इस मामले में लापरवाही बरतने पर और देरी होने पर जिलाधिकारी ही जवाबदेह होंगे। प्रदेश के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है। सीएम न‍िर्देश देते हुए कहा है क‍ि सूखे से प्रभाव‍ित ज‍िलों में लगान स्थगित रहेंगे। व सूखे से प्रभाव‍ित क्षेत्रों में ट्यूबवेल के बिलों की वसूली भी स्थगित रहेगी। इसी के साथ अगर क‍िसी क‍िसान ने ब‍िल का भुगतान नहीं क‍िया है तो ट्यूबवेल कनेक्शन भी नहीं काटे जाएंगे।इसी क्रम में सूखे से प्रभाव‍ित क‍िसानों को सरकार की ओर से दलहन तिलहन और सब्जी के बीज उपलब्ध कराए जाएगे वहीं सिंचाई विभाग सिंचाई के लिए नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा और बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए है। ताकि प्रभावित किसानों को राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments