फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में बच्चा चोर गिरोह की सक्रियता को लेकर अफवाह तेजी से जिले में चल रही है| जिससे पुलिस के होश उड़े हुए है| मामले को गंभीरता को देखते हुए एसपी नें कहा है कि इस तरह की झूठी अफवाह ना फैलायें नही तो पुलिस कार्यवाही करेगी|
दरअसल विगत कुछ दिनों से जनपद में बच्चा चोरी गिरोह के सक्रिय होनें की अफवाह तेजी के साथ फैल रही है| बीते दिन शमसाबाद व थाना मऊदरवाजा के हैबतपुर गढिया काशीराम कालोनी में भी बच्चा चोर गिरोह की अफवाह नें जोर पकड़ा| पुलिस भी मौके पर पंहुची|
मंगलवार को एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि जिले में बच्चा चोर गिरोह की अफवाह तेजी से फैल रही है| लिहाजा पुलिस अब भ्रामक सूचना पुलिस को देनें वाले के खिलाफ सख्त कदम उठायेगी| बच्चा चोर गिरोह नही है| केबल अफवाह चल रही है|
बच्चा चोर गिरोह की अफवाह फैलानें में होगी कार्यवाही:एसपी
RELATED ARTICLES