Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीतापुर के युवाओं नें अग्निवीर के लिये दिखाया दम

सीतापुर के युवाओं नें अग्निवीर के लिये दिखाया दम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को अग्निवीर भर्ती के लिये राजपूत रेजिमेंट सेंटर पर पंहुचे सीतापुर के युवाओं नें परीक्षा में भाग लिया| जो युवा पास हुए उनको भर्ती की आगामी प्रक्रिया के लिये रोका गया जबकि असफल हुए युवाओं को बाहर कर दिया गया| कुल 6892 युवाओं नें अपना पंजीकरण कराया था|
जनपद सीतापुर की चार तहसीलों सदर तहसील, मिश्रिख, महमूदाबाद, महोली के युवाओं नें 6892 पंजीकरण कराये थे| मंगलवार ओ जब सीतापुर के युवा भर्ती प्रक्रिया में भाग लेनेंफतेहगढ़ के करियप्पा मैदान में पंहुचे तो काफी भीड़ भाड़ नजर आयी| बीती रात 11 बजे से ही भर्ती के लिये आये युवा बरगदियाघाट पर पंहुच गये थे| पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गयी| पांचालघाट से लेकर बरगदियाघाट, फतेहगढ़ चौराहा, भोलेपुर, लालगेट, रोडवेज बस अड्डा के साथ ही अन्य कई जगहों पर पुलिस मुस्तैद रही|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments