Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबेसिक शिक्षा का हाल: वार्षिक परीक्षा में 111 में से मात्र 9...

बेसिक शिक्षा का हाल: वार्षिक परीक्षा में 111 में से मात्र 9 छात्र

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा और उसकी वार्षिक परीक्षा के हाल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को उपजिलाधिकारी कायमगंज हरीशंकर को निरीक्षण के दौरान शमसाबाद क्षेत्र के भिडौर प्राइमरी विद्यालय में 111 में मात्र 9 बच्चे ही परीक्षा देते मिले। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्र पर भी छापा मारा, जहां हैल्थविजिटर नदारद मिली।

विदित है कि प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। शमसाबाद क्षेत्र के गांव भिडौर प्राइमरी विद्यालय में उपजिलाधिकारी हरीशंकर ने सुबह सवा आठ बजे छापा मारा। स्कूल में शिक्षामित्र प्रमोद कुमार व मिथलेश अनुपस्थित मिले। उन्होने बच्चो के उपस्थिति रजिस्ट्रर को भी देखा। जिसमें 111 बच्चों में मात्र 9 बच्चे ही उपस्थित मिले। एसडीएम ने स्कूल का शौचालय देखा जो बन्द मिला। स्कूल की बाउंड्री बांल भी नही है। आंगनबाड़ी केन्द्र भी बन्द मिला। जब सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी से बच्चों की परीक्षा के सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होने बताया कि अभी वह क्षेत्र में नये आये हैं इसलिए कल स्कूल में पहुचकर मामले की जानकारी करेगें। उपजिलाधिकारी ने शमसाबाद के स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया जहां हैल्थविजिटर नदारद मिली। इस दौरान महिलाओं ने शिकायत की कि 5 मई की जननी सुरक्षा की चेके अभी तक नही मिली हैं।

राशन वितरण में प्रधानों के हस्तक्षेप से निबटेगा प्रशासन

सोमवार को राशन वितरण प्रणाली के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी कायमगंज हरीशंकर  ने क्षेत्र के सभी कोटेदारों की बैठक ली। उनहोंने बताया कि बैठक में शत-प्रतिशत राशन व मिट्टी का तेल वितरित करने के सख्त निर्देश दिये गये। एसडीएम कायमगंज ने तहसील परिसर में यह बैठक बन्द कमरे में ली। जिसमें कहा गया है कि समय से चीनी केरोसिन, खाद्यान्न वितरित किया जाये। वही कोटेदारों से कहा गया गरीबो को राशन प्राथमिकता के अनुसार दें। यदि कोई ग्राम प्रधान कोटेदारों को राशन बांटते समय हस्तक्षेप करे तो इसकी जानकारी तुरन्त तहसील में दे। उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि गरीबो को पूरा नाप-तौल कर राशन वितरित किया जाये। यदि किसी भी कोटेदार की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments