फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के लोहाई रोड के स्थित डॉ० रजनी सरीन के अस्पताल सरीन नर्सिंग होम पर शिक्षक दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन डॉ० रजनी सरीन द्वारा शिक्षकों के सम्मान में दो दिवसीय निशुल्क हड्डियों की जांच शिविर का आयोजन किया गया|
शिविर में प्रथम दिन 56 पुरुष, 57 महिलाएं जाँच को पंहुची| जिसमे जांच के दौरान पुरुषों में 9 व्यक्तियों में अस्टो पैनिक(हड्डियों का खोखला पन),26 व्यक्तियों में अस्टो पैनिक खोखले पन की शुरुआत पायी गयी| 8 महिलाओं में अस्टो प्रोसिस (हड्डियों का खोखला पन) व 27 महिलाओं में अस्टो पैनिक शुरुआत पायी गयी| डॉ० रजनी सरीन में रोगियों को बताया वर्तमान समय में मनुष्य की आर्थिक जीवन शैली फास्ट फूड का खानपान पर्यावरण प्रदूषण का प्रभाव पड़ा है| उन्होंने का खानपान में दूध से मक्खन, अंडा, सूखी मेवा, हरी सब्जियों एवं फल का उपयोग करें| इसके साथ ही सुबह व्यायाम भी करें|
जांचकर्ता डाo ने बताया फास्ट फूड खान-पान के कारण वर्तमान समय में 25 से 30 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में हड्डियों खोकला होने का रोग पाया गया| शिविर का संयोजन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य उदय पाल एवं विजय ने किया| इस अवसर डॉ० अंजली, अनिल , रजत , गौरव , छोटू , प्रभात ने शिविर में सहयोग दिया इस अवसर पर डॉ रजनी सरीन द्वारा कैल्शियम टेबलेट, प्रोटीन पाउडर खोखली हड्डियों से संबंधित दवाओं का वितरण किया साथ ही विटामिन युक्त खानपान के लिए आग्रह किया| 6 सितंबर को भी प्रातः 9:00 से 5:00 तक हड्डियों की नि:शुल्क जांच होगी
शिक्षक दिवस पर हड्डियों की नि:शुल्क जांच
RELATED ARTICLES