Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक गुरू ही कभी रिटायर नहीं होता

एक गुरू ही कभी रिटायर नहीं होता

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया| जिसमे शिक्षकों के सम्मान के साथ ही उनके दायित्वों को भी याद दिलाया गया|
कार्यक्रम में शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया| इस दौरान एक शिक्षक को राज्य पुरस्कार से एवं सभी ब्लाक के एक-एक शिक्षक को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि एक छात्र शिक्षक में ईश्वर का रूप देखता है। इसलिए एक शिक्षक की जिम्मेदारी बनती है कि अपने छात्र-छात्राओं को एक गुरू के रूप में अच्छी शिक्षा-संस्कार दें और उन्हें अनुशासित बनायें। विधायक कायमगंज डॉ० सुरभि गंगवार ने कहा कि शिक्षक बच्चों के जीवन में एक शिल्पकार का रूप होते है। सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में समय पर उपस्थित हो, अनुशासित बने और पूर्ण ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करें। विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि एक गुरू कभी रिटायर नहीं होता है। शिक्षक एक गुरू के रूप में अपने स्कूल के बच्चों को शिक्षा प्रदान करें उन्हें सवारने का कार्य करें। शिक्षक का अपने छात्र-छात्राओं के प्रति भावनात्मक लगाव जरूरी है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षण कार्य में सुधार हेतु काफी प्रयास हुआ है पर अभी भी और अधिक प्रयासों की जरूरत है। शिक्षक अपने दायित्वों को समझे और पूर्ण ईमानदारी और लगन से अपने कार्यों का निर्वहन करें। शिक्षण व्यवस्था में आपके अच्छे प्रयास ही सफल भारत-शिक्षित भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते है। पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली,बीएसए लाल जी यादव आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments