Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTलखनऊ के लेवाना होटल में लगी भीषण आग,दो की मौत

लखनऊ के लेवाना होटल में लगी भीषण आग,दो की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में सोमवार को होटल लेवाना में आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आने के कारण कई लोग झुलस गए हैं जिनको सिविल अस्पताल भेजा गया है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग को नियंत्रित करने के प्रयास में लगी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है।

होटल लेवाना में भीषण आग लगने के कारण वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया है। आग लगने के बाद लपटे काफी ऊंची उठने से राहत कार्य में भी बाधा आ रही है। होटल में लगी आग की चपेट में आकर कई लोग झुलस गए हैं। इनको सिविल अस्पताल भेजा गया है, जबकि अभी भी आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वहां पर फायर ब्रिगेड की कई टीम राहत तथा बचाव कार्य में लगी हैं।होटल के सुइट में आग लगने के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने अंदर फंसे लोगों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला। जिसमें काफी लोग झुलस गए हैं। आग से झुलसे लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों को आग से बचाने के प्रयास में फायर ब्रिगेड के चंद्रेश कुमार भी जख्मी हो गए।सिबिल अस्पताल में भर्ती की गयी महिला ने बताया कि जब सुबह उठे तो कमरे में धुआं भरा था किसी तरह से बाहर निकले तो फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी से होटल से बाहर निकाला। होटल में फंसे लोगों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। वहां पर आपातकालीन गेट मौके पर नहीं खुला जिसके कारण राहत कार्य में काफी दिक्कतें आ रहीं हैं। आग किन कारणों से लगी है इसका पता अभी नहीं लगाया जा सका है। होटल के आस पास रिहायशी इलाका भी है। यहां पर आग अधिक फैलने से बड़ा खतरा हो सकता है।होटल लेवाना में भीषण आग लगने के कारण वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। होटल के सुइट में आग लगने के बाद उसने विकराल रूप धारण कर लिया। थर्ड तथा सेकेंड फ्लोर को चपेट में लेने के बाद आग बढऩे लगी। वहां पर धुंआ भरने के कारण लोगों का दम भी घुटने लगे। सीएमओ ने जिन दो लोगों के मरने की पुष्टि की है उसमें एक महिला तथा एक पुरुष हैं। इनके दम घुटने से मौत हुई है

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के होटल में लगी आग का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाये। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत -बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments