Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तुम जल्दी आना

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तुम जल्दी आना

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गणेश महोत्सव के पांचवे दिन जिले भर में भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ विघ्नहर्ता को विदाई। घरों में गणपति बप्पा की स्थापना की गई थी। रविवार को उन्हें भू-विसर्जित करने के बाद भक्तों ने जयकारे लगाए। इसके पहले विधि विधान से उनकी पूजा-अर्चना कर संकटों से मुक्ति की कामना की।
शहर में रविवार को लगभग डेढ़ दर्जन गणेश प्रतिमाओं का भू-विसर्जन किया गया| शहर के लाल दरवाजे से मूर्ति विर्सजित के लिए निकाली| गयी| शहर के भाऊ टोला, नवाब दिलावर जंग, बजरिया मैदान, टाउन हाल, रेलवे रोड़, तलैया फजल इमाम, तिकोना, रेलवे रोड़, बजरिया हरलाल आदि लगभग डेढ़ दर्जन मूर्तियों का भू-विसर्जन किया है| इसके साथ ही भंडारे का आयोजन किया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments