फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में पशुओं में होने वाली बीमारी लंपी स्किन डिजाज (एलएसडी) की रोंकथाम के लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से शतर्क हो गया है| लंपी से बचाव के लिये जिम्मेदारों को अवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है| साथ ही जनपद में पशु मेलों पर भी रोंक लगा दी गयी है| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में लंपी स्किन डिजाज (LSD) की रोकथाम हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आहूत की गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद के बॉर्डर्स के किनारे के ग्रामों एवं गोशाला के सभी गोवंश का अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। टीकाकरण हेतु 18000 पशुओं के लिए दवा प्राप्त हो गई है। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से पशु मेला पर रोक लगाने के निर्देश दिये। गौशालाओं में साफ सफाई अभियान चलाने कीटनाशक दवा का छिड़काव कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देशित करते हुए कहा कि लंपी स्किन डिजाज बीमारी खत्म न होने तक जनपद के बोर्डर से न तो पशु प्रवेश करने दिया जाए न बाहर जाने दिया जाये। समस्त नोडल अधिकारी संबंधित गौशाला का सप्ताह में दो बार निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।