Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेलवे रोड़ पर नाली खुदाई में अतिक्रमण का पेंच

रेलवे रोड़ पर नाली खुदाई में अतिक्रमण का पेंच

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर की रेलवे रोड़ का निर्माण कार्य शुरू होना है| लिहाजा नगर पालिका और जिला प्रशासन तेजी के साथ उधर रुख किये हुए है| लेकिन नाली खुदाई के कार्य में एक बार फिर से अतिक्रमण बाधा बना हुआ है| बीते चार दिन से खुदाई चार कदम नही हो सकी| शनिवार को नाला खुदाई जस की तस रही और अतिक्रमण ही हटाया गया|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को मठिया देवी से आगे पैमाइश करायी गयी| पैमाइश पंडाबाग मन्दिर तक हुई| कई जगह लोगों नें अपने अतिक्रमण में आ रहे भवन नही तोड़े थे जिन्हें नगर मजिस्ट्रेट नें ध्वस्त करा नाली खुदाई का रास्ता साफ करनें का प्रयास किया| दरअसल अभी तक लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमण नही हटाया जा सका है| रेलवे रोड़ पर अभी भी कई भवन अतिक्रमण की जद में हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments