फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विगत दिनों महिला चिकित्सक के द्वारा रेप पीड़िता में मेडिकल करनें मना किया गया| जिसके बाद उनका विवाद भी हो गया था| दोनों तरफ से जबाबी मुकदमें भी दर्ज किये गये थे| शुक्रवार को मुख्य चिकित्सकाधिकारी नें महिला चिकित्सक को उनकी मूल तैनाती पर भेजनें के आदेश जारी कर दिये|
दरअसल महिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ० आसमा वसीम की महिला चिकित्सधिकारी मोहम्मदाबाद के पद पर मूल तैनाती है| लेकिन वह वर्तमान में महिला अस्पताल लोहिया में सम्बद्ध थी| लेकिन विवाद के बाद आखिर महिला चिकित्सक को उनकी मूल तैनाती पर मोहम्मदाबाद भेजने के आदेश मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अवनींद्र कुमार नें कर दिये|