Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेलवे रोड़ के अतिक्रमण पर फिर गरजेगा बुलडोजर, नाली खुदाई में आ...

रेलवे रोड़ के अतिक्रमण पर फिर गरजेगा बुलडोजर, नाली खुदाई में आ रहा था अवरोध

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रेलवे रोड़ की सड़क और नाला निर्माण का वजट स्वीकृत होनें के बाद अब निर्माण कार्य का नम्बर है| जिसके लिये नगर मजिस्ट्रेट नें एक बार फिर कमर कस ली है| उन्होंने गुरुवार को सड़क व नाली की जद में किये गये अबैध निर्माण को फिर ध्वस्त कराने की तैयारी की है।| जिससे नाली खुदाई का कार्य बाधित रहा|
दरअसल सरकारी फरमान के बाद भी लगभग आधा दर्जन लोगों नें अपनें अतिक्रमण नही हटाये थे| जिससे सड़क व नाली निर्माण में बाधा आ रही थी| गुरुवार को अतिक्रमण पर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व ईओ रविन्द्र कुमार की मौजूदगी में कार्यवाही की गयी| कई जगह अधिकारियों की नोकझोंक हुए| लेकिन भारी पुलिस बल मौके पर होनें के चलते मामला शांत हो गया| व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल नें रेलवे रोड़ सरस्वती भवन के निकट मन्दिर को अपने खर्चे पर पीछे करनें का भरोसा दिया| इसके साथ ही मोहन अग्रवाल नें कहा कि सड़क पर पैमाइश खिलकर बोर्ड लगायें जायें| जिससे लोगों को जानकारी बनी रहे| नगर मजिस्ट्रेट नें जेएनआई को बताया कि सड़क और नाली निर्माण में तेजी लानें का कार्य किया जा रहा है| जिससे जल्द से जल्द सड़क का चौडीकरण हो सके| जो अतिक्रमण बचा हुआ था उसे भी गिरा दिया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments