Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकोतवाल फतेहगढ़ व मोहम्मदाबाद सहित कई थानाध्यक्षों की तैनाती में फेर बदल,...

कोतवाल फतेहगढ़ व मोहम्मदाबाद सहित कई थानाध्यक्षों की तैनाती में फेर बदल, एसओजी प्रभारी भी बदले

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो ) बीती रात पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें महकमें में बड़ा फेर बदल कर दिया| कोतवाल फतेहगढ, मोहम्मदाबाद के साथ ही थानाध्यक्ष अमृतपुर व राजेपुर की तैनाती बदल दी गयी है|
एसपी नें बीती बुधवार की रात निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी को कायमगंज कोतवाली का निरीक्षक अपराध बनाया है| थाना कमालगंज में तैनात दारोगा जितेन्द्र पटेल को थाना अमृतपुर, थाना कमालगंज से ही दारोगा विक्रम सिंह को कोतवाली कायमगंज भेजा गया है| थाना अमृतपर से दारोगा सुरजीत सिंह को थाना कंपिल भेजा गया है| कोतवाली फतेहगढ़ से दारोगा दलवीर सिंह को थाना मेरापुर की अचरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है| पुलिस लाइन तैनात दारोगा योगेन्द्र कुमार वास्तव को पांचाल घाट चौकी का प्रभारी बनाया है| थाना अमृतपुर से दारोगा अच्छे लाल पाल मेरापुर की संकिसा चौकी का प्रभारी बनाया है| पांचाल घाट चौकी प्रभारी भोलेंद्र चतुर्वेदी को थाना जहानगंज की राजपूताना चौकी का प्रभारी बनाया गया है|
पुलिस लाइन से दारोगा अनिल कुमार को थाना कमालगंज भेजा गया है| थाना मेरापुर के अपराध निरीक्षक निर्भय चंद को प्रभारी डीसीआरबी, थाना नवाबगंज से दारोगा किरनपाल नागर को पखना चौकी मोहम्मदाबाद का प्रभारी बनाया है| चुनाव सेल से निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी को चुनाव सेल का प्रभारी बनाया गया है| निरीक्षक चन्द्रिका प्रसाद को बजरिया चौकी प्रभारी से हटा कर कमालगंज थानें में निरीक्षक अपराध बनाया गया है| संकिसा चौकी प्रभारी सुरेश कुमार चाहर को बजरिया चौकी का प्रभारी बनाया गया है| थाना जहानगंज से दारोगा राजेश कुमार चौबे थाना मऊदरवाजा भेजा गया है| रेलवे रोड़ चौकी प्रभारी जुगुल किशोर पाल को लाइन हाजिर किया गया है| थाना राजेपुर से दारोगा दिनेश यादव को रेलवे रोड़ चौकी का प्रभारी बनाया गया है| कमालगंज के निरीक्षक अपराध बृजेश कुमार बघेल को प्रभारी जनसूचना सेल व आयोग सेल बनाया गया है| एसपी के पीआरओ स्वदेश कुमार को आवास विकास चौकी प्रभारी के पद पर तैनाती दी गयी है| थाना मऊदरवाजा से दारोगा शंकरानंद को एसपी का पीआरओ बनाया गया है|
लम्बे समय से कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ के पद पर रहे निरीक्षक जय प्रकाश पाल को कायमगंज कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है| डायल यूपी 112 प्रभारी सचिन कुमार सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है| प्रभारी वीआईपी सेल निरीक्षक आर के सिंह को थाना कंपिल का प्रभारी बनाया है| एसओजी प्रभारी बलराज भाटी को थानाध्यक्ष जहानगंज बनाया गया है| सर्विलांस सेल प्रभारी दारोगा जय प्रकाश शर्मा को थानाध्यक्ष नवाबगंज का चार्ज दिया गया है| थानाध्यक्ष नवाबगंज को सत्यप्रकाश को थानाध्यक्ष राजेपुर बनाया है| मेरापुर की अचरा चौकी प्रभारी अशोक कुमार को एसओजी प्रभारी बनाया गया है| आवास विकास चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी को सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है| पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार को डायल 112 का प्रभारी बनाया गया है| पुलसी लाइन से निरीक्षक मानिक चद्र पटेल को थानाध्यक्ष अमृतपुर का चार्ज दिया गया है| थानाध्यक्ष अमृतपुर अनिल कुमार चौबे को कोतवाल मोहम्मदाबाद बनाया गया है| कोतवाल मोहम्मदाबाद दिलीप कुमार बिंद को लाइन हाजिर किया गया है| वीआईपी सेल के निरीक्षक दिवाकर प्रसाद सरोज को प्रभारी वीआईपी सेल बनाया गया है|महिला उपनिरीक्षक ललिता मेहता को थानाध्यक्ष महिला थानें का चार्ज मिला है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments