Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्जी मुकदमें के विरोध में करणी सेना नें भरी हुंकार

फर्जी मुकदमें के विरोध में करणी सेना नें भरी हुंकार

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोहिया अस्पताल की महिला चिकित्सक के खिलाफ करणी सेना नें मोर्चा खोल दिया| महिला चिकित्सक के द्वारा लिखाये गये मुकदमें के विरोध में करणी सेना सड़क पर उतरी| जिलाधिकारी, सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया|
करणी सेना के जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर के नेतृत्व में तकरीबन आधा सैकड़ा लोग कलेक्ट्रेट पंहुचे और जिलधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा | जिसमे कहा कि उनके समाज के अंशुल चौहान के साथ लोहिया महिला अस्पताल की चिकित्सक आशमा उनके पति डॉ० इमरान अली व देवर रिजवान अली आदि नें फर्जी कहानी बनाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है| जिसका संगठन विरोध करता है| साथ ही संगठन नें सीएमओ कार्यालय में भी ज्ञापन दिया| ज्ञापन में कहा है कि अंशुल एक न्यूज चैनल में पत्रकार है| वह अस्पताल में वीडियो बना रहा था | उसी दौरान डॉ० आसमा नें उसका मोबाइल तोड़कर मारपीट कर दी | संगठन नें मांग रखी अंशुल के ऊपर फर्जी मुकदमा जो दर्ज हुआ है उसे वापस किया जाये| हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, देवपाल सिंह, दिनेश कुमार तोमर,अनुज प्रताप सिंह, मोहित राठौर आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments