दंत रोग से पीड़ित बन्दियों को मिला उपचार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में नि:शुल्क दंत रोग से पीड़ित बंदियों को विशेषज्ञ द्वारा उपचार और सलाह दी गयी| जिससे बंदियों को काफी राहत मिली|
दरअसल आवास विकास के दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० राहुल कुमार व उनके सहयोगी शिवा यादव द्वारा नि:शुल्क बंदियों को दंत चिकित्सा शिविरमें उपचार मिला| दंत परीक्षण शिविर में डा० राहुल कुमार डेन्टल सर्जन द्वारा कारागार के 25 से अधिक बंदियों का परीक्षण एवं एक्स-रे किया गया| परीक्षण के दौरान दन्त विशेषज्ञ द्वारा लगभग 08 बन्दियों के दाँत निकाले गये। दंत विशेषज्ञ द्वारा 04 बंदियों को कैपिंग, 05 बंदियों को फिलिंग, एवं 05 बंदियों को रूट कैनाल उपचार देने का परामर्श दिया गया।
प्रभारी जेल अधीक्षक बद्री प्रसाद सागर ने बताया कि वर्षा डेन्टल केयर आवास विकास के दन्त चिकित्सक डा० राहुल कुमार द्वारा प्रत्येक शनिवार को कारागार पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा| प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा कारागार चिकित्सक डा० नीरज कुमार एवं फार्मासिस्ट रामनरायन सिंह को दन्त विशेषज्ञ डा० राहुल कुमार द्वारा दिये गये परामर्श के अनुसार बंदियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं फालोअप उपचार प्रदान करने के सम्बन्ध आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। कारापाल करूणेन्द्र कुमार यादव, फार्मासिस्ट राम नारायन सिंह, उपकारापाल अनीस यादव रहे।