Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफुटपाथ पर दुकान लगाये एक दर्जन का चालान

फुटपाथ पर दुकान लगाये एक दर्जन का चालान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) फुटपाथ पर दुकान लगाये एक दर्जन दुकानदारों पर पालिका नें कार्यवाही कर चालान कर दिये| जिससे दुकानदारों में भगदड़ मच गयी| इस दौरान नोकझोंक हो गयी और पालिका कर्मी खिसक गये|
दरअसल बीते दिन डॉ० रजनी सरीन के घर जाने के बाद वापस लौटते हुए राज्य मंत्री डॉ० अरुण कुमार कुछ देर के लिये जाम में फंसे थे| वही शनिवार को थाना दिवस में शहर कोतवाल जानें के दौरान नगर मजिस्ट्रेट की कार भी शहर में जाम में फंस गयी थी| जिसके बाद पालिका कर्मी सक्रिय हुए और उन्होंने घुमना से लेकर लाल दरवाजे तक फुटपाथ पर दुकान लगाये कुल एक दर्जन पर कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया | जिससे दुकान में भगदड़ मच गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments