Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSथानों के अन्दर जनप्रतिनिधियों का हो पूरा सम्मान: मंत्री

थानों के अन्दर जनप्रतिनिधियों का हो पूरा सम्मान: मंत्री

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले के दौरे पर आये राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण विभाग डॉ0 अरुण कुमार ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया| उन्होंने निर्देश दिये की थानों के भीतर जब जनप्रतिनिधि पंहुचे तो उन्हें पूरा सम्मान मिले|
मंत्री नें लोहिया अस्पताल का निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने ओपीडी, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, पीआईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य/अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है। 29 के सापेक्ष 11 डॉक्टर तैनात है। इसके बाद मंत्री नें कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज व प्राथमिक विद्यालय जखा याकूतगंज ब्लाक बढ़पुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज में प्रधानाध्यापक सलमा बेगम द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 339 बच्चों का नामांकन हो चुका है। 230 बच्चे वर्तमान में उपस्थित है। विद्यालय में बच्चों की संख्या के अनुसार दो कक्ष का निर्माण कराये जाने की जरूरत है। विद्यालय जखा याकूतगंज में बताया गया कि विद्यालय में 105 बच्चों के सापेक्ष 58 बच्चे उपस्थित है। मा0 मंत्री जी ने विद्यालय की कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों से प्रश्न पूंछकर शिक्षण गुणवत्ता/एमडीएम की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जाए। मंत्री नें विकास खंड बढ़पुर के गोवंश आश्रय स्थल याकूतगंज का निरीक्षण किया| मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि पशुधन सहभागिता योजना के अन्तर्गत अतिकुपोषित बच्चों के अभिभावकों को दुधारू गाय देना सुनिश्चित किया जाए। नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि गौशाला में वर्तमान में 108 गोवंश है सभी स्वस्थ है। गौशाला में गोवंश हेतु पर्याप्त मात्रा में भूसा, दाना, नमक, मिनरल, हरा चारा की व्यवस्था है। गौशाला में रोटी बैंक की भी स्थापना की गयी है। राज्य मंत्री द्वारा राजकीय संप्रेक्षण ग्रह किशोर किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान मंत्री को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि इस समय संप्रेक्षण गृह में 80 किशोर हैं इनकी देखभाल हेतु 12 कर्मचारी की तैनाती है। मंत्री द्वारा जल जीवन मिशन “हर घर जल” योजना के अंतर्गत पेयजल परियोजना के पिथूपुर मेहंदीया ब्लाक बढ़पुर का निरीक्षण किया गया। मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ग्रामीण जनों को जल शपथ दिलाई गयी।
मंत्रीने अमृत सरोवर रानूखेड़ा ब्लाक कमालगंज का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा फीता काटकर अमृत सरोवर का उद्घाटन किया गया। अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया गया । सांसद मुकेश राजपूत, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ताआदि के साथ अमृत सरोवर में नौका बिहार किया गया। मंत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि थानों के अन्दर जनप्रतिनिधियों का पूरा सम्मान हो यदि कोई सही सूचना दी जा रही है तो तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जानी चाहिए। पुष्टाहार वितरण न होने की काफी शिकायतें मिली है । पुष्टाहार विभाग द्वारा जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित कराकर पुष्टाहार वितरण कराया जाए। शहर के पास उद्यान विभाग की नर्सरी स्थापित करने के निर्देश दिए।
मंत्री नें सुनी समस्याएँ
मंत्री द्वारा चौपाल के दौरान ग्राम रानू खेड़ा ब्लाक कमालगंज में ग्रामीणों की समस्या को सुना|
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी एवं अन्य विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन मंत्री ने किया। चौपाल में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया।चौपाल में द्वारा आवास लाभार्थियों को चाबी,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चेक एवं बीसी सखी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments