Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडॉ० बीएन सरीन को पुण्यतिथि पर किया याद

डॉ० बीएन सरीन को पुण्यतिथि पर किया याद

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शुक्रवार को डॉ० भूपेंद्र नाथ सरीन के 76 वें स्मृति दिवस पर सर्व धर्म गुरुओं एवं समाजसेवी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी| इसके साथ ही उनके जीवन पर भी प्रकाश डाला गया|
सरीन नर्सिंग होम लोहाई रोड पर समाजसेवी डॉ० भूपेंद्र सरीन का 76 वां स्मृति जन्म दिवस सर्व धर्म गुरुओं के साथ विश्व शांति के लिए प्रार्थना, दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि एवं फल वितरण एवं उनके कृतित्व,व्यकित्व की स्मृतियो के साथ मनाया गया| दीप प्रज्वलन धर्मगुरु अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ द्वारा स्वास्तिक वाचन गीता रामायण के द्वारा प्रस्तुति, ज्ञानी गुरबचन सिंह द्वारा गुरुवाणी गुरु साहिब की वाणी का पाठ ,मिस्टर जयराम पादरी द्वारा वाइबिल के ईशा के वचनों के साथ, सूफी संत पप्पन मियां ने कुरान की आयतों के साथ सर्व धर्म प्रार्थना विश्व शांति की कामना के साथ सर्व धर्म सभा का आयोजन किया| नगर के गणमान्य व्यक्ति, नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टरों, सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्पांजलि एवं डॉ० भूपेंद्र नाथ सरीन के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये|
डॉ० रजनी सरीन ने सभी धर्म गुरुओं का उत्तरी, फल वितरण के साथ सम्मान किया एवं भावभीनी विदाई दी| वक्ताओं ने कहा कि डॉ० भूपेंद्र नाथ सरीन की साहित्य एवं कला प्रेमी के साथ साहित्यकारों, कलाकारों रंग कर्मियों के साथ संवाद करना उनका सम्मान करना विशेष अभिरुचि थी| मेधावी छात्र एवं छात्राओं के प्रोत्साहन देना उनको जीवन के विशेष कार्य थे| डॉ० रजनी सरीन उनके आदर्शों का पालन करते हुए समाज सेवा में कृत संकल्प है| डॉ० अंजली , संजय गर्ग, अनुभव सारस्वत, डॉ० दीपशिखा, रविंद्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय रिंकू,डॉ० पूजा, उदयपाल ,विजय, अजय, अनिल, दिलीप, गौरव, राहुल, सुजीत, अंशुल, रजत, चंदन , प्रभात, राधा देवी, साधना, शिवांगी, मीरा ,करण, सरला, आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments