Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाजयुमो जिला महामंत्री सांसद के भतीजे के साथ हाथापाई, पिस्टल छीनने का...

भाजयुमो जिला महामंत्री सांसद के भतीजे के साथ हाथापाई, पिस्टल छीनने का प्रयास

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजयुमो के जिला महामंत्री व सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत के साथ मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली निकालते के विवाद में हाथापाई कर उनकी पिस्टल छिनने का प्रयास किया गया| मामले में पुलिस को जानकारी दी गयी है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला चोबदारान निवासी सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे राहुल राजपूत भाजयुमो के जिला महामंत्री है| उन्होंने बताया कि शाम को लगभग 4:30 बजे ग्राम नगला कलार से होते हुए मीरपुर जा रहे थे| नगला कलार में रास्ता टूटा होनें के कारण गाड़ी धीमी कर ली|उसी समय गाँव के ही सतेन्द्र पुत्र मनफूल राजपूत, अजय व विजय के साथ ही चार अज्ञात लोगों नें गाड़ी रोंक ली| इसके साथ ही ग्रामीणों नें पाइप फटने का आरोप लगाया कर गाली-गलौज करनें लगे| जब गाली-गलौज का विरोध किया तो सभी नें अपने हाथ में नाजायज असलहा से व लाठी डंडो से राहुल व उनके साथियों के साथ मारपीट कर दी| राहुल नें आरोप लगाया कि उसके भाई विशाल कुमार के सिर पर तमंचे से कई बार किया| जिससे विशाल का सिर फट गया| अजय नें तमंचे से फायर किया तो वह मिस हो गया| इसके साथ ही सतेन्द्र ने जेब से 7687 रूपये लूट लिये| सतेन्द्र की पुत्र अर्चना व काजल नें नें उनकी लाइसेंसी पिस्टल छिनने का प्रयास किया| मौके पर पुलिस चौकी के दो सिपाही पंहुचे| मामले में विवाद का एक वीडियो वायरल हो गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments