Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचिकित्सक दम्पत्ति सहित 15 पर एफआईआर

चिकित्सक दम्पत्ति सहित 15 पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़नें के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चिकित्सक दम्पत्ति सहित 15 के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट अंकित की है|
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है|
थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर व हाल पता शास्त्री नगर (पजाबा) निवासी सुंदरम सिंह पुत्र सुनील कुमार नें दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि बीते बुधवार को रात लगभग 8:40 बजे डा0 राम मनोहर लोहिया महिला अस्पताल की इमजेंसी में मऊदरवाजा थाने में लिखे 376 D व पाक्सो एक्ट के मुकदमे में पीड़िता अपना मेडीकल कराने लोहिया महिला अस्पताल आयी थी। उसकी कवरेज के लिए वह मौके पर पहुँचा, वहाँ पहले से मौजूद क्षेत्राधिकारी नगर व शहर कोतवाल अपने पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे। पीड़िता ने जो मुकदमा लिखाया था उसके आरोपी डा0 के ही जाति विशेष के है। चिकित्सक उसको दो दिन से मेडिकल परीक्षण के लिए पीड़िता को टहला रही थी। आज जब मैं पहुंचा था, तो चिकित्सक पीड़िता को कह रही थी कि तुम अपना मेडिकल मत करवाओ, आगे भविष्य में तुम्हें दिक्कत होगी| इसी बीच चिकित्सक ने मुझे देखा और मेरा मोबाइल छीना और मेरे साथ जान से मारने की नियत से मेरा गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया| इसी दौरान मेरे चेहरे पर कई प्रहार किये| मुझे धमकाते हुए कहा कि मैं तुम्हें फर्जी छेड़छाड़ व बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी| मुझे धक्का मारा जिससे मेरे बाये हाथ कि कोहनी किसी ठोस चीज में जाकर टकरा गयी जिससे गम्भीर चोट मेरी बाजू हाथ में आयी है। चिकित्सक ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास कर रही थी| डा0 आशमा बेगम ने अपने पति डा० इमरान अली व देवर रिजवान अली समेत लगभग 1 दर्जन गुर्गे भी बुला लिये| आते ही डा० इमरान अली व उसके भाई रिजवान अली ने सुंदरम को धमकाया कहा अगर कोई कार्यवाही की तो इस दुनिया से रुखसत भी कर देंगे। मेरा मोबाइल भी जो छीना गया है उस पर रिग जा रही है। मुझे आशंका है कि कोई गलत कॉल की जा सकती है। पुलिस नें तहरीर के आधार पर महिला चिकित्सक डा0 आशमा बेगम व उनके पति डॉ० इमरान अली, देवर रिजवान अली व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 506, 295-ए व 356 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| मामले में जांच आवास विकास चौकी इंचार्ज जगदीश कुमार को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments