Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमहिला चिकित्सक ने युवक से मारपीट कर मोबाइल तोड़ा

महिला चिकित्सक ने युवक से मारपीट कर मोबाइल तोड़ा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रेप पीड़िता का मेडिकल कराने के दौरान पुलिस से महिला चिकित्सक की कहा-सुनी हो गयी| उसी दौरान एक युवक द्वारा वीडियो बनाये जानें से खफा महिला चिकित्सक नें उसका मोबाइल तोड़कर उसके साथ मारपीट कर दी| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी|
दरअसल बीते दिन थाना मऊदरबाजा में एक नाबालिक से दुष्कर्म करनें के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था| पुलिस रेप पीड़िता का मेडिकल करानें के लिये लोहिया महिला अस्पताल में पंहुची| मिली जानकारी के मुताबिक डियूटी पर तैनात महिला चिकित्सक नें मेडिकल करनें से मना कर दिया| इसकी जानकारी जब पीड़िता के पिता नें आकर सीओ प्रदीप सिंह व शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला को दी | जिस पर सीओ मौके पर पंहुचे और महिला चिकित्सक से मेडिकल करने का कारण पूंछा तो महिला चिकित्सक ने उनसे भी नोकझोंक का प्रयास किया| उसी दौरान एक युवक वीडियो बनानें लगा| जिस पर महिला चिकित्सक नें युवक का मोबाइल तोड़ दिया और उसके साथ हाथापाई भी कर दी| जिससे विवाद बढ़ गया| भारी पुलिस बल मौके पर आ गया| युवक नें मोबाइल तोड़नें और उसे जान से मारने के प्रयास के मामले में पुलिस को तहरीर दी| पुलिस छानबीन कर रही है| सीएमओडा. अवनींद्र कुमार, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ० कैलाश आदि भी मौके पर पंहुचे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments