Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया परिसर में मिली सिर कटी युवक की लाश

लोहिया परिसर में मिली सिर कटी युवक की लाश

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लोहिया परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जिस समय झाड़ियों में एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई| पुलिस नें मौके पर आकर जाँच पड़ताल की| मृतक की फिलहाल शिनाख्त नही हो सकी है|
शहर कोतवाली के आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल की मोर्चरी के निकट लगे नलकूप की झाड़ियों में एक युवक की सिर कटी लाश मिली| जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया| युवक का सिर कंकाल रूप में कुछ दूरी पर पड़ा था| जबकि धड़ पीछे पड़ा था| लाश पेट के बल पड़ी थी| सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला फोर्स इ साथ मौके पर आ गये| उनके साथ फिल्ड यूनिट की टीम भी मौके पर आ गयी| युवक के शरीर पर कपड़े नही थे केबल चड्डी ही पहने था| पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया| कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है| पोस्टमार्टम के बाद विधिक कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments