कार्यवाही की मांग को लगाकर जाम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) युवती का शव रेलवे ट्रक पर पड़ा मिला था| जिसमे परिजनों नें हत्या कर शव ट्रेक पर फेंक देनें का आरोप लगाया था| लेकिन एफआईआर दर्ज नही की गयी| जिसके चलते परिजनों नें रविवार देर शाम को मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया|
शहर कोतवाली के रामलीला गढ्ढे निवासी सुरेश गिहार की 20 वर्षीय पुत्री शालिनी का शव 27 जुलाई को कानपुर में रेलवे ट्रेक पर मिला था| परिजन ने हत्या किये जाने के बाद शव को ट्रेक पर फेंकनें का आरोप लगाया| लेकिन घटना के लगभग एक माह के बाद भी कार्यवाही ना होनें से आक्रोशित परिजनों ने घर से लेकर लाल दरवाजे तक कैंडल मार्च निकाला उसके बाद लाल दरवाजे जाम लगा दिया| उनके समर्थन में हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा आदि भी मौके पर आ गये| सूचना मिलने पर एसडीएम सदर संजय कुमार, सीओ अमृतपुर रविन्द्र नाथ राय, कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार सिंह आदि मौके पर आ गये| विमलेश मिश्रा कि सीओ से नोकझोंक हुई| अधिकारियों नें कार्यवाही का भरोसा देकर जाम खुलवाया| जाम के दौरान मृतका शालिनी की माँ राजरानी, बहन लकी, भाई सुरेन्द्र, संजीब, रिंकू व प्रदीप आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|