Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकरंट लगनें से बालिका की मौत

करंट लगनें से बालिका की मौत

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) मन्दिर के दरवाजे पर करंट आनें से प्रसाद लेनें आयी बालिका बेहोश हो गयी| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया|
थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी मनोज कुमार की 12 वर्षीय पुत्री अंजू जन्माष्टमी का प्रसाद लेने मोहल्ले के ही शिव मन्दिर गयी थी| जब अंजू नें दरवाजा पकड़ा तो उसे करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गयी| उसे गिरा देख भगदड़ मच गयी| जिसकी सूचना मिलने पर अंजू की माँ कुसुम देवी व भाई आकाश आदि मौके पर आ गये| सूए परिजन सीएचसी लेकर आये जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments