Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएक चित्र एक हजार शब्दों के बराबर

एक चित्र एक हजार शब्दों के बराबर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विश्वफोटोग्राफी दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमर शहीद फोटो ग्राफरों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । 19 अगस्त विश्व फोटोग्राफी दिवस पर मुख्य अतिथि एवं सम्मानित प्रेस छायाकारों ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
मुख्य अतिथि यश भारती से सम्मानित डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत ने फोटोग्राफी एवं प्रेस छायाकार स्व. राम नारायण पाण्डेय को याद करते हुए जनपद की फोटोग्राफी पत्रकारिता का इतिहास बताया । उन्होंन कहा कि निजी संग्रहालय में इस जनपद की हजारों दुर्लभ छाया चित्र एवं कैमरों का संग्रह है ।साथ ही उन्होंने कहा कि दौर बदलते रहते है लेकिन प्राकृतिक फोटोग्राफी का जीवन में बहुत ही अधिक महत्व है । छायाकार पत्रकार अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपने समाचार के लिए फोटो खींचता है । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ छायाकार पत्रकार रविन्द्र भदौरिया ने आजादी के अमृत महोत्सव में उन छायाकारों को याद किया जिन्होंने अपने देश में लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दी। इसी के साथ उन्होंने अपने जीवन मे घटने वाली घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक चित्र एक हजार शब्दों के बराबर होता है । उन्होंने युवा छायाकार अंशुल गंगवार को उत्तरी पुष्प माला स्म्रति चिन्ह एवं स्व.वरिष्ठ फोटोग्राफर राम नारायण पाण्डेय की स्मृति में कला गौरव 2022 का सम्मान देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर आकांक्षा सक्सेना ने किया ।
इस दौरान सैनिको की तरह प्रेस छायाकारों ने अपने कैमरे की पैनी दृष्टि से नगर की विभिन्न समस्याओं को छाया चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया । दीपक शुक्ला जेएनआई न्यूज ने पक्षियों में वात्सल्य ममता का दृश्य,दैनिक जागरण के छायाकार अंशुल गंगवार द्वारा बसन्त ऋतु में भावरा और पुष्प का प्रेम, गणेश उत्सव की उमंग, जीवन का साहस, बढती जनसंख्या, गंगा तट पर मुस्लिम भाइयों का बजू करना, अक्षय दीक्षित हिंदुस्तान द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन, नगर की मुख्य समस्या जाम, विनय शुक्ला अमर उजाला ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आज़ादी की उमंग, आज से गौरव तिवारी सीपू नें नगर की विविध आयाम, एक भारत श्रेष्ठ भारत, अनुराग पाण्डेय मीडिया सेंटर,एकता में अनेकता, प्राकृतिक चित्रों , फैशन परेड, बढ़ती जनसंख्या एक समस्या, लक्ष्मी कांत भारद्वाज समृद्धि न्यूज खेत खलिहान में टिड्डी दल का हमला, प्रमोद द्विवेदी भोले जेएनआई न्यूज नें भगवान शंकर शिवलिंग के विभिन्न दर्शन, शान्तनु कटियार स्वतंत्र छायाकार कृष्ण ध्यान मुद्रा, सनसैट, आधुनिक युग में बच्चे हो रहे बड़े उम्र के बूढे, बूढ़ी माँ की चिंतन रेखाएं इस अवसर पर उन्होंने पावर प्रेजेंटेशन द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत उत्सव में मेला राम नगरिया एवं फोटोग्राफी के इतिहास को प्रदर्शित किया । वरिष्ठ प्रेस छायाकार आजादी के अमृत महोत्सव में त्रिपोलिया चौक पर तिरंगा का उत्सव, संस्कृतिक धरोहर में एक भारत श्रेष्ठ भारत, बच्चो में संस्कार के लिए श्री राधा कृष्ण स्वरूप के चित्र, भाव पूर्ण मयूर नृत्य, भानु शंकर वर्मा वरिष्ठ फोटोग्राफर द्वारा मानवीय संवेदनाओं में डोली और अर्थी का संग बसंत ऋतु और पतंग, नट और नटी की कलाबाजी इंद्र धनुषी फर्रुखाबादी आतिशबाजी का प्रर्दशन आदि प्रेस छायाकारों ने नगर के विभिन्न दृष्टिकोणों प्रदर्शन किया । कला मित्र विजय यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया छायाकारों को सम्मान में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और विश्व फ़ोटोग्राफी की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम संयोजक अनुराग पाण्डेय रिंकू ने सभी का आभार व्यक्त किया । सुरेश गुप्ता, दिलीप कश्यप, मोहन लाल गौड़, चंद्र शेखर कटियार जितेंद्र दीक्षित, संदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments