बदायूं जिलाधिकारी की Facebook आईडी हैक

CRIME POLICE UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक सुविधाएँ

बदायूं: डीएम बदायूं नाम से फेसबुक पर एक आईडी चल रही थी।

जिसे डीएम कार्यालय के कर्मचारी चलाते थे। गुरुवार को आईडी नहीं खुली तो सब परेशान हो गए। आईडी का पासवर्ड से लेकर मोबाइल नम्बर तक बदला गया बता रहा था। आईडी हैक होने के अहसास पर जानकारी डीएम औऱ पुलिस को दी गई।

साइबर सेल की टीम पता लगा रही है कि आईडी हैक करने वाला व्यक्ति कौन है। इसके लिए पुलिस ने सिविल लाइंस थाना पुलिस की ओर से एक पत्र फेसबुक मुख्यालय भेजी।

जांच में यह तो पता चल गया कि आईडी हैक करने की कोशिश बंगाल से हुई थी लेकिन यह काम किसने किया इसका पता नहीं चल सका।अब तक आईडी से कोई आपत्तिजनक पोस्ट या किसी से रुपये मांगने जैसी बात नहीं हुई है।

फिलहाल आईडी ब्लॉक करा दी गई है। इस संबंध में एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि आईडी हैक हुई थी साइबर सेल की टीम जांच में लगी है। हैकर का पता लगाया जा रहा है।