डिप्टी सीएम के सम्भावित दौरे को लेकर प्रशासन एलर्ट

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संभावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जिला प्रशासन एलर्ट मोड़ में आ गया| गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमे सभी लंबित मामलों को पूर्ण करनें के निर्देश अधिकारियों को दिये गये|
जिलाधिकारी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालय, छात्रावास,आंगनवाड़ी केंद्र, गौशाला, मलिन बस्ती, अमृत सरोवर, कार्यालय आदि का निरीक्षण किया जा सकता है| इसलिए संबंधित सभी अधिकारी पूर्व से व्यवस्था कराना करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को सभी गोवंश की ईयर टैगिंग कराने के निर्देश दिये। जो जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नगर पालिका में लंबित है तत्काल उनका निस्तारण करनें, विद्युत विभाग दोष पूर्ण बिल की समस्या कैंप लगाकर निस्तारण करें| थाना दिवस, तहसील दिवस, ब्लॉक दिवस की शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। निस्तारण के दौरान स्पष्ट आख्या अपलोड करें सभी अधिकारी। मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अवनींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि रहे|