Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदुकान से चोरी का माल बरामद, बीजेपी बूथ अध्यक्ष सहित तीन को...

दुकान से चोरी का माल बरामद, बीजेपी बूथ अध्यक्ष सहित तीन को दबोचा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) विगत दिनों कई जगह हुई चोरी की घटना में पुलिस ने एक भाजपा नेता सहित तीन को बिठा लिया है| भाजपा नेता की कबाड़े की दुकान से चोरी का माल बरामद हुआ है| पता चला है कि आरोपी की पैरवी को लेकर कई मठाधीश लगे हुए है|
दरअसल बीते 23 जुलाई 2022 को थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर निवासी अनंतराम शर्मा पुत्र शान्तिस्वरूप का जरनेटर चोरी हो गया था| इसके साथ ही सलेमपुर के ही बबलू का इंजन व रामकृष्ण की ट्राली चोरी हुई थी| पुलिस मामले छानबीन कर रही थी| मामले में थानें में तहरीर भी दी गयी थी| गुरुवार को थाना राजेपुर पुलिस नें शहर कोतवाली के गंगा नगर निवासी एक बूथ अध्यक्ष की कबाड़ा दुकान से चोरी का कुछ माल बरामद किया| पुलिस ने बूथ अध्यक्ष सहित तीन को हिरासत में ले लिया| साथियों को भनक लगते ही वह लाल-पीले कुर्ते पहनकर थानें में पैरवी करनें के लिए पंहुच गये है|
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments