Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWप्रदेश में भारी बारिश के आसार,येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में भारी बारिश के आसार,येलो अलर्ट जारी

लखनऊ: देश के कई राज्यों में लगातार भारी बारिश के कारण बुरा हाल है। आम जनजीवन पर असर पड़ा है।

मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 अगस्त के आसपास बंगाल की उत्तरी खाड़ी पर निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में हल्की बारिश की संभावना है।

इस बीच मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।उत्तर प्रदेश में प्रयागराज,प्रतापगढ़,वाराणसी,सोनभद्र समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। लो प्रेशर एरिया की वजह से तेज हवाएं चल रही हैं।

मानसून के ट्रफ रेखा से ऊपर जाने की स्थिति में बारिश की संभावना बनेगी। यूपी में अगले 2-3 दिनों तक बादल जमकर बरस सकते हैं।

मौसम विभाग ने यूपी के 40 जिलों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2-3 इसी तरह का मौसम रहेगा।

इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने लखनऊ,मुरादाबाद,रामपुर ,बरेली, पीलीभीत,बाराबंकी,कानपुर, लखीमपुर खीरी,सीतापुर, बिजनौर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो वहीं बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments