Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबघार नाले में उतराती मिली युवक की लाश

बघार नाले में उतराती मिली युवक की लाश

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) बघार नाले की टूटी पुलिया के निकट पानी में एक युवक की लाश उतराती हुई मिली| पुलिस ने शव की शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी|
थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुर-भोजपुर मार्ग पर बघार नाले की टूटी पुलिया के निकट एक 40 वर्षीय युवक का शव नाले में उतराता मिला| ग्रामीणों नें इसकी सूचना पुलिस को दी| जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी अमर पाल आदि मौके पर आ गये| उन्होंने शव के शिनाख्त करनें का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी| जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा दिया|
बघार चौकी इंचार्ज राघवेन्द्र कुमार नें बताया कि शव को फिलहाल शिनाख्त के लिये रखा गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments