Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपत्नी सहित चौकीदार को बंधक बनाकर जेवरात लूटे

पत्नी सहित चौकीदार को बंधक बनाकर जेवरात लूटे

मासूम बेटे की कनपटी पर लगाया तमंचा

फर्रुखाबाद| बदमाशों ने बीती रात कपड़ा छपाई कारखाने में घुसकर चौकीदार व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर जेवर, कपड़ा आदि सामान लूट लिया। गोदाम की चाबी मांगकर चौकीदार से मारपीट कर पुत्र की कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मारने के लिए धमकाया|

नगर के ठंडी सड़क स्थित इंडस्ट्रियल एरिया नरेश साध निवासी सधवाड़ा का कपड़ा छपाई कारखाना में चौकीदार ग्राम गढि़या ढिलावल निवासी विनोद श्रीवास्तव पत्नी सीमा व 3 वर्षीय पुत्र संगीत के साथ कारखाने के अंदर मैदान में लेटा था। रात करीब दो बजे आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश पीछे दीवार पर चढ़कर अंदर घुस गये। बदमाशों ने विनोद से कारखाना गोदाम की चाबी मांगी। चाबी विनोद के पास न होने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पति को बचाने के प्रयास में एक बदमाश ने सीमा को धक्का देकर गिरा दिया| उसके पुत्र की कनपटी पर तमंचा अड़ाकर गोली मारने की धमकी दी।

बदमाशों उसके कमरे में जाकर बक्से से धोती, सोने का मंगलसूत्र, कुंडल, चांदी की बिछिया व तोड़ियां निकाल ले गये। कारखाने के गोदाम का कुंडा तोड़कर छपने वाली शालें भी निकाली। जाते समय लुटेरे दंपत्ति को चारपाई से बांध दिया। स्वयं को छुड़ाकर विनोद थोड़ी देर बाद ही मोटरसाइकिल की आवाज सुनकर विनोद गेट खोलकर बाहर निकला। रेलवे रोड चौकी प्रभारी गस्त पर दिखे| उन्हें आवाज देकर रोका व घटना की जानकारी दी। चौकी प्रभारी को कारखाने के पीछे स्टेप्लाइजर पड़ा मिला है।चोरी गई शालों की कीमत १२ हजार रुपये बताई गई है|

पुलिस ने इस मामले में घारमपुर निवासी देवेन्द्र शाक्य, शिवनगर कालोनी निवासी कैलाश कश्यप व मैनपुरी के मोहल्ला बाजार निवासी युवक आशीष चौहान को हिरासत में लेकर पूँछ-तांछ की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments