Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWबेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को योगी सरकार देगी 50 लाख...

बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं को योगी सरकार देगी 50 लाख रुपये

लखनऊ:बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर है।

खादी एवं ग्रामाेद्योग विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत युवाओं को अब 25 लाख के बजाय 50 लाख तक के प्रोजेक्ट पर ऋण दिलाया जाएगा।

प्रोजेक्ट आधारित ऋण योजना के विस्तार से युवाओं को लाभ होगा। खादी ग्रामोद्योग विभाग बैंकों के माध्यम से चार प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिलाता है।

आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग) के युवाओं को समस्त ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रूप में विभाग से मात्र टर्म लोन (पूंजीगत ऋण) पर अनुमन्य है।

कुल परियोजना लागत में सामान्य पुरुष वर्ग को अपना स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिए पांच प्रतिशत होगा।

18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार विभाग की वेबसाइट upkvib-gov पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। 

देश सरकार ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार नवयुवक-नवयुवतियाें को अधिक लाभ देने के लिए ऋण की सीमा बढ़ा दी है।

इच्छुक युवा विभाग की वेबसाइट www-upkvib-gov- पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के हर जिले में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments