Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSई-रिक्शा, नकदी व मोबाइल लूटा

ई-रिक्शा, नकदी व मोबाइल लूटा

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता): ई-रिक्शा बुक करनें के बहानें शातिर चालक को बेहोश छोड़ ई-रिक्शा लूट कर फरार हो गये| पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर निवासी नारद कुमार का ई-रिक्शा कायमगंज से कूलर लानें के लिये बुक किया गया| नारद नें बताया कि आरोपियों नें फैजबाग में कोल्डड्रिंक पी और चालक नारद को भी पिलाई| जिसके बाद नारद अचेत हो गया| उसने बताया कि वह कायमगंज अस्पताल के पीछे बेहोश पड़ा था| जब उसे होश आया तो वह सड़क पर पंहुचा| आरोपी उसका ई-रिक्शा, 8 हजार की नकदी और मोबाइल लूट ले गये| थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी ने बताया छानबीन की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments