पंचायत मित्र की मौत पर जेई व ठेकेदार फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) स्वतंत्रता दिवस पर झंडे का पाइप हाईटेंशन लाइन में छू गया था| जिससे पंचायत मित्र की मौत हो गयी| मामले में मृतक के पिता नें जेई और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस छानबीन कर रही है|
थाना राजेपुर के ग्राम डबरी निवासी रामऔतार पुत्र रघुवर ने अपने पुत्र देवेन्द्र सिंह की हाईटेंशन लाइन के करंट से मौत के बाद जेई व ठेकेदार के खिलाफ थाना अमृतपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया| जिसमे कहा कि उनका पुत्र देवेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत डबरी में पंचायत मित्र के पद पर कार्यरत है 15 अगस्त को ठेकेदार मुकेश चन्द्र यादव निवासी कमलाईपुर कम्पिल जो जिला पंचायत द्वारा कुठिला झील पर ठेकेदारी करते हैं, ठेकेदार की ग्राम डबरी के देवेन्द्र सिंह से अच्छी तरह से जान पहचान थी, ठेकेदार सोमवार सुबह सात बजे देवेन्द्र सिंह को कुठला ताल पर ध्वजारोहण हेतु अपनी निजी गाड़ी से ले गये, जहां पर ध्वज को लोहे के पाइप में बांधकर देवेन्द्र सिंह को पकड़वाया, वहीं से 11000 वोल्ट की लाइन गुजरती है, लोहे के पाइप को ज्यों ही देवेन्द्र ने ऊपर उठाया और पूरे पाइप में बिजली दौड़ गयी| वहां पर इनके दो पुत्र 13 वर्षीय प्रान्शू और 9 वर्षीय पुत्र शिवांशू मौके पर मौजूद थे ठेकेदार और उनके साथ अवर अभियंता मौके से फरार हो गये और देवेन्द्र वहां काफी देर तड़पता रहा| बच्चों ने अपने चाचा को फोन कर बुलाया हालत बहुत गम्भीर थी, प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र राजेपुर पर लाये और वहां डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ठेकेदार और जेई की लापरवाही से मेरे पुत्र की मृत्यु हो गई है| पुलिस नें दोनों के खिलाफ धारा 304-ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जाँच शुरू कर दी|