Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदिल्ली के लिए दो नई बसों को सांसद ने दिखाई हरी झड़ी

दिल्ली के लिए दो नई बसों को सांसद ने दिखाई हरी झड़ी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को सांसद मुकेश राजपूत नें फर्रुखाबाद से दिल्ली के लिये दो नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| जिससे फर्रुखाबाद से दिल्ली जानें वाले यात्रियों को काफी सुबिधा मिलेगी|
फर्रुखाबाद बस अड्डे पर पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत नें दो नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया| दिल्ली जानें वाली बस में कुल 25 यात्री रवाना हुए| जिसमे बस के चालक सुरजीत गंगवार व परिचालक अरुण कुमार बस लेकर दिल्ली रवाना हुए| एआरएम आरसी यादव ने बताया की फर्रुखाबाद डिपो के पास कुल 89 बसें हैं| जिसमे उपक्रम बसों की संख्या आधा दर्जन है| दो नई मिली बसों में से एक बस सुबह 8 बजे व दूसरी बस सुबह 10 बजे दिल्ली के लिये रवाना होगी| जबकि दिल्ली से शाम 8 बजे फर्रुखाबाद के लिये व रात दस बजे फर्रुखाबाद के लिये बस चलायी जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments