Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिये परखी व्यवस्था

अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिये परखी व्यवस्था

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 19 अगस्त से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। रविवार को जिलाधिकारी व एसपी ने सैन्य अधिकारियों के साथ भर्ती के लिए स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ ही सैन्य अफसर कर्नल विजय राणा ने अग्निवीर भर्ती के दृष्टिगत बरगदिया घाट, हाइट स्थल आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। कर्नल विजय राणा द्वारा बताया गया कि भर्ती के लिए आने वाले सभी अभ्यर्थी बरगदिया घाट पर रुकेंगे, जिनको ट्रेड के अनुसार अलग-अलग ग्रुप में बांट दिया जाएगा। बरगदिया घाट पर असेंबल एरिया बनाया गया है| चार ट्रेडो पर भर्ती होनी है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार व ठेकेदार को मजबूत बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बरगदिया घाट पर जो भी स्ट्रीट वेंडर खड़े होंगे उनका पूर्ण विवरण अवश्य रखा जाये। विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा बरगदिया घाट से छावनी गेट तक विद्युत पोल एवं रखे ट्रांसफार्मर की जांच कराकर प्रमाण पत्र लिया जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि रहे|
1.14 लाख युवा होंगे शामिल
अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में फर्रुखाबाद के अलावा जनपद बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बदायूं, हरदोई, लखीमपुर खीरी, पीली भीत, संभल, शाहजहांपुर, श्रावस्ती और सीतापुर के युवा भाग ले सकेंगे। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होकर 15 सितंबर को लिखित परीक्षा तक चलेगी। इसमें लगभग 1.14 लाख युवा विभिन्न तिथियों में प्रतिभाग करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments