Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआठ घंटे बाद मिला सराफा व्यापारी का लापता पुत्र

आठ घंटे बाद मिला सराफा व्यापारी का लापता पुत्र

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते शनिवार की शाम घर से निकला किशोर अचानक लापता हो गया| काफी खोजबीन के बाद परिजनों को जब नही मिला तो कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी गयी| लेकिन देर रात परिजनों को किशोर बरामद हो गया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला चिंतामणि स्ट्रीट निवासी मुकेश कुमार वर्मा सराफा का कारोबार करते है| उन्होंने बीती रात कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि उनका 16 वर्षीय पुत्र कृष्णा शनिवार शाम 4 बजे हरीशचंद्र सर्राफ की दुकान पर 500 रूपये उधार के देनें आया था| वहीं किसी महिला का पर्स गिर गया जो कृष्णा नें उठा लिया पर्स में 1300 रूपये थे जिसे उसने अपनी जेब में रख लिये| जब इस मामले की जानकारी हुई तो मुकेश भी सराफा की दुकान पर पंहुच गये और महिला के रूपये वापस कराकर पुत्र कृष्णा को डांट दिया| इसके बाद दोबारा 500 रूपये देकर सराफा की दुकान पर देनें भेजा| लेकिन उसके बाद वह घर नही पंहुचा| जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया| परिजनों नें उसकी खोजबीन शुरू की| मुकेश नें सराफा की दुकान पर आकर पता किया तो बताया कि कृष्णा रूपये देकर चला गया था| कही पता ना चलने पर रात लगभग 10 बजे कोतवाली पुलिस को मुकेश नें तहरीर दी| पुलिस नें अपहरण की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया| परिजन मुकदमा दर्ज करानें के बाद भी किशोर की तलाश कर रहे थे| उन्हें पंडाबाग मन्दिर के भीतर कृष्णा मिल गया| परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा| पुत्र के मिलने की सूचना मुकेश ने कोतवाली पुलिस को दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments