डेस्क:शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर से कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी कांग्रेस पार्टी सांसद और महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी है। कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी। सोनिया गांधी ने जून की शुरुआत में भी COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।
सकारात्मक परीक्षण के कुछ दिनों बाद 75 वर्षीय सोनिया गांधी को 12 जून को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें हल्का बुखार और कोरोना के कुछ लक्षण थे जिसके बाद उनका इलाज चला था और उन्हें 20 जून को छुट्टी दे दी गई थी वहीं 10 अगस्त को प्रियंका गांधी भी कोरोना से दूसरी बार संक्रमित हुई थीं। जिसकी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट कर दी थी।
देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि कल के मुकाबले आज केसों में कमी देखने को मिला है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 4.36 प्रतिशत की दैनिक सकारात्मकता दर के साथ 15815 नए कोरोना मामलों की सूचना दी। जबकि कल कोरोना संक्रमण के 16,561 मामले सामने आए थे। देश में सक्रिय मामले अब 1,19,264 है जो कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है।