Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSको-आपरेटिव बैंक विवाद में बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री सहित दो बरी

को-आपरेटिव बैंक विवाद में बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री सहित दो बरी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते तकरीबन चार साल जिला सहकारी बैंक लि0 फतेहगढ़ के वार्षिक साधारण सभा की बैठक के दौरान बैंक में तोड़फोड़ कर शाखा प्रबन्धक को घायल करनें और बैंक अध्यक्ष की गाड़ी तोड़नें के मामले में न्यायालय ने बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार सहित दो को बरी किया है|
विदित है कि 3 फरवरी 2019 को जिला सहकारी बैंक लि0 फतेहगढ़ की तत्कालीन अध्यक्ष मनोरमा यादव ने एफआईआर दर्ज करायी थी| जिसमे कहा कि बैंक में वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) बैंक मुख्यालय के प्रागण में प्रातः 11 बजे से आयोजित की गयी थी। जिसमे बैंक के साधारण सदस्यों द्वारा भाग लिया जाना था। प्रात: 9 बजे से सदस्यों की उपस्थिति दर्ज करायी जाने लगी तथा 10 बजे तक लगभग 112 सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके थे तभी अचानक स्थानीय भाजपा पदाअधिकारी विमल कटियार एवं वीरेन्द्र कठेरिया के नेतृत्व में लगभग 200 भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाठी डण्डों से लैस होकर हमला कर दिया, जिसमें बैंक संचालक दिगम्बर सिंह एवं शाखा प्रबन्धक राजीव कुमार जानलेवा हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गये। दिगम्बर सिंह का सिर फट गया|| वही राजीव कुमार शाखा प्रबन्धक के दोनों पैर की हड्डी टूट गयी है और उन्हें इलाज के लिये ले जाया गया। इस अप्रत्यासित हमले में बैंक के कई स्टाफ के चोट आई तथा बैक के सीसीटीवी कैमरे एवं फर्नीचर के साथ बैंक अध्यक्ष की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा इस प्रकार इस बलवे में बैंक की सम्पत्ति को भारी नुकसान हुआ| पुलिस ने मामले में दोनों भाजपा नेता बीजेपी पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार एवं वीरेन्द्र कठेरिया के साथ अन्य 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने एवं नुकसान के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की थी| जाँच के बाद दोनों के खिलाफ पुलिस नें चार्जशीट दाखिल कर दी थी| न्यायालय नें अभियोजन अधिकारी व बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद दोनों बीजेपी नेताओं को  साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments