Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रदेश में 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य:सीएम योगी

प्रदेश में 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य:सीएम योगी

लखनऊ:सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्‍लास के साथ मनाने के ल‍िए प्रदेश की जनता से आह्वान क‍िया है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा क‍ि प्रिय प्रदेश वासियो देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारी आन-बान-शान का प्रतीक भारत का राष्ट्रध्वज देश के शौर्य,शांति और बलिदान का प्रतीक भी है।

 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर हम भी अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव में भागीदार बनें|

आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा,तिरंगा यात्रा आदि देश की आजादी के लिए बलिदान हुए सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्धा और नमन प्रकट करने हेतु अवसर प्रदान कर रहे हैं। योगी आद‍ित्‍यनाथ ने यूपी में 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराने का लक्ष्य तय क‍िया है।

इसके तहत पूरे प्रदेश में अलगे तीन द‍िनों तक हर घर पर त‍िरंगा लहराएगा। प्रदेश सरकार ने आज से 14 और 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभ‍ियान शुरु क‍िया है।

राष्ट्र गौरव के इस पर्व में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी हो। इसल‍िए मुख्‍यमंत्री योगी ने प्रदेश की जनता से अपील की है क‍ि इस अभ‍ियान में अध‍िक से अध‍िक शाम‍िल हों।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments