Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedछात्र के गंगा में डूब जाने पर साथियों ने छिपाया राज

छात्र के गंगा में डूब जाने पर साथियों ने छिपाया राज

फर्रुखाबाद: साथियों के साथ गंगा में स्नान करते छात्र मयंक पानी में डूब गया| उसके साथियों ने तलाश करने के बजाय चुप्पी साध ली और घर जाकर सो गए|

नगर के मोहल्ला सेनापति निवासी सुरेश चन्द्र मिश्रा का १८ वर्षीय पुत्र मयंक तथा विजय कश्यप मोहल्ला खड़ीयाई का हर्षित मिश्रा एवं रेलवे रोड निवासी विपिन का पुत्र हिमांशु बीते दिन दोपहर को घटियाघाट गए| वहां गंगा में स्नान करते समय मयंक डूब गया तो विजय ने उसे बचाने का प्रयास किया तो विजय भी डूबने लगा|

विजय को नाविक ने बचा लिया| तीनों युवकों ने चन्दा करके २०० रुपये नाविक को मयंक को तलाश करने के लिए दिए| काफी प्रयास करने पर मयंक का पता नहीं चला तो घबड़ाए साथियों ने मयंक के कपड़े झाड़ी में छिपा दिए| और इस तरह घर जाकर सो गए कि कोई घटना नहीं हुयी है|

देर रात तक मयंक के घर न पहुँचने पर उसके परिजन परेशान हो गए| टियूशन शिक्षक सुरेश ने मयंक के साथियों से मिलने का प्रयास किया तो परिजनों ने उनके घर न होने का बहाना कर दिया| सुरेश चन्द्र की शिकायत पर पुलिस ने आज सुबह तीनों दोस्तों को कोतवाली बुलवाया|

घटियाघाट चौकी प्रभारी सूरत राम वर्मा, विजय व सुरेश चन्द्र, गोताखोरों के साथ नाव से मयंक को गंगा नदी में ढूँढते रहे| मयंक ने रस्तोगी इंटर कालेज से इंटर की परीक्षा दी है उसकी मौत की आशंका को लेकर माँ निर्मला देवी, बड़ी बहन कृति व बड़ा भाई मधुप आदि परिजन बुरी तरह बिलखते रहे|

हिमांशु गंगा देवी इंटर कालेज कमालगंज में कक्षा ११ का छात्र है| हर्षित मोहल्ला खड़ीयाई में सेवा निवृत दरोगा हरिश्चंद्र मिश्रा के यहाँ रहता है| वह भी रस्तोगी में कक्षा ९ का छात्र है|

बताया गया कि हर्षित अपने स्कूटर से मयंक को घर से बुलाने गया था| चारों दोस्त दो साईकिलों से गंगा स्नान करने को गए थे| दोस्तों ने मयंक के कपड़े गंगा के किनारे झाड़ियों में छिपा दिए|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments