विकास मंच को घर-घर पंहुचानें की तैयारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) काफी लम्बे समय से संचालित सामाजिक संगठन “फर्रुखाबाद विकास मंच” ने फिर से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरना शुरू कर दिया है| वहीं अब फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष को सौंपी गयी है|
शहर के लोहाई रोड स्थित बाबूजी बाली गली में फर्रुखाबाद विकास मंच के कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे शहर के युवाओं, व्यापारियों व समाजसेवियों ने प्रतिभाग कर अपने विचार रखे| संगठन के संस्थापक व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल ने बताया कि बैठक में अधिकतर लोगों नें महसूस किया कि जैसे पूर्व समय में फर्रुखाबाद विकास मंच जनता के हर मुद्दे पर बढ़-चढ़कर बोलता था और जनता की लड़ाई लड़ता था पुनः उस कार्य को करने की आवश्यकता है। लिहाजा अब
विकास मंच को अब घर-घर तक पहुंचाया जायेगा और फर्रुखाबाद विकास मंच के परिवार को फर्रुखाबाद के प्रत्येक घर से जोड़ा जायेगा।
संगठन के संस्थापक मोहन अग्रवाल ने जिलाध्यक्ष के रूप में आशीष उर्फ भइयन मिश्रा का नाम पर सर्वसम्मति से ताजपोशी कर दी| मोहन अग्रवाल ने बताया कि विकास मंच का काम कभी भी बंद ही नहीं हुआ उसकी सेवा अनवरत जारी है| गर्मी के समय में शहर क्षेत्र में 47 जगहों पर फर्रुखाबाद विकास मंच के नाम से ड्रम रखे हुए हैं जिनसे आम जनता को शीतल पेय जल प्राप्त हो रहा है और फर्रुखाबाद विकास मंच विभिन्न माध्यमों से लोगों की मदद कर रहा है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने जिले में संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने व आम जनता के हितों को सर्वोपरि रखने की बात कही। राहुल जैन, रवि श्रीवास्तव, आकाश गुप्ता, गुड्डन अग्निहोत्री, शिवम मिश्रा, प्रदीप गुप्ता, अमन जैन, भूरा चौहान आदि रहे।