फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को डीआईओएस से छात्र के पिता नें शिकायत कर कहा कि उनके दो पुत्र है एक पुत्र का दाखिला जीआईसी के प्रधानाचार्य नें कर लिया, लेकिन दूसरे के लिये कहा की सब पढ़ जायेंगे तो रिक्शा कौन चलायेगा|
फतेहगढ के गोला कोहना निवासी योगेश मिश्रा नें जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत की| जिसमे कहा कि उनके दो पुत्र है| जिसमे पुत्र अनमोल मिश्रा का कक्षा 6 में दाखिले के लिए 10 दिनों से भटक रहा था| 28 जुलाई को जब जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत के बाद उसका दाखिला कर लिया| वहीं दूसरे पुत्र ध्रुव को दाखिला नही दिया और प्रधानाचार्य नें यह कहकर भगा दिया की तुम्हारे सभी पढ़ जायेंगे तो रिक्शा कौन चलायेगा| शिकायत की कांपी शिक्षा मंत्री, डीएम व मुख्यमंत्री को भी भेजी गयी है| जीआईसी के प्रधानाचार्य एपी सिंह नें बताया की आरोप निराधार है| विद्यालय सरकारी है सभी को पढाई करनें का हक है| जिस बच्चे का दाखिल नही हो प् रहा है वह चार साल से बैठा हुआ है| उसे हिंदी पढना भी ठीक से नही आती| फिर भी वह बच्चा यदि आता है तो उसके दाखिले का प्रयास किया जायेगा|